Tafseer Translation

{1} بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ هَلْ أَتَىٰكَ حَدِيثُ ٱلْغَـٰشِيَةِ

भला तुमको ढाँप लेने वाली मुसीबत (क़यामत) का हाल मालुम हुआ है

|| Details ||

{2} وُجُوهٌۭ يَوْمَئِذٍ خَـٰشِعَةٌ

उस दिन बहुत से चेहरे ज़लील रूसवा होंगे

|| Details ||

{3} عَامِلَةٌۭ نَّاصِبَةٌۭ

(तौक़ व जंज़ीर से) मयक्क़त करने वाले

|| Details ||

{4} تَصْلَىٰ نَارًا حَامِيَةًۭ

थके माँदे दहकती हुई आग में दाखिल होंगे

|| Details ||

{5} تُسْقَىٰ مِنْ عَيْنٍ ءَانِيَةٍۢ

उन्हें एक खौलते हुए चशमें का पानी पिलाया जाएगा

|| Details ||

{6} لَّيْسَ لَهُمْ طَعَامٌ إِلَّا مِن ضَرِيعٍۢ

ख़ारदार झाड़ी के सिवा उनके लिए कोई खाना नहीं

|| Details ||

{7} لَّا يُسْمِنُ وَلَا يُغْنِى مِن جُوعٍۢ

जो मोटाई पैदा करे न भूख में कुछ काम आएगा

|| Details ||

{8} وُجُوهٌۭ يَوْمَئِذٍۢ نَّاعِمَةٌۭ

(और) बहुत से चेहरे उस दिन तरो ताज़ा होंगे

|| Details ||

{9} لِّسَعْيِهَا رَاضِيَةٌۭ

अपनी कोशिश (के नतीजे) पर शादमान

|| Details ||

{10} فِى جَنَّةٍ عَالِيَةٍۢ

एक आलीशान बाग़ में

|| Details ||

{11} لَّا تَسْمَعُ فِيهَا لَـٰغِيَةًۭ

वहाँ कोई लग़ो बात सुनेंगे ही नहीं

|| Details ||

{12} فِيهَا عَيْنٌۭ جَارِيَةٌۭ

उसमें चश्में जारी होंगें

|| Details ||

{13} فِيهَا سُرُرٌۭ مَّرْفُوعَةٌۭ

उसमें ऊँचे ऊँचे तख्त बिछे होंगे

|| Details ||

{14} وَأَكْوَابٌۭ مَّوْضُوعَةٌۭ

और (उनके किनारे) गिलास रखे होंगे

|| Details ||

{15} وَنَمَارِقُ مَصْفُوفَةٌۭ

और गाँव तकिए क़तार की क़तार लगे होंगे

|| Details ||

{16} وَزَرَابِىُّ مَبْثُوثَةٌ

और नफ़ीस मसनदे बिछी हुई

|| Details ||

{17} أَفَلَا يَنظُرُونَ إِلَى ٱلْإِبِلِ كَيْفَ خُلِقَتْ

तो क्या ये लोग ऊँट की तरह ग़ौर नहीं करते कि कैसा अजीब पैदा किया गया है

|| Details ||

{18} وَإِلَى ٱلسَّمَآءِ كَيْفَ رُفِعَتْ

और आसमान की तरफ कि क्या बुलन्द बनाया गया है

|| Details ||

{19} وَإِلَى ٱلْجِبَالِ كَيْفَ نُصِبَتْ

और पहाड़ों की तरफ़ कि किस तरह खड़े किए गए हैं

|| Details ||

{20} وَإِلَى ٱلْأَرْضِ كَيْفَ سُطِحَتْ

और ज़मीन की तरफ कि किस तरह बिछायी गयी है

|| Details ||

{21} فَذَكِّرْ إِنَّمَآ أَنتَ مُذَكِّرٌۭ

तो तुम नसीहत करते रहो तुम तो बस नसीहत करने वाले हो

|| Details ||

{22} لَّسْتَ عَلَيْهِم بِمُصَيْطِرٍ

तुम कुछ उन पर दरोग़ा तो हो नहीं

|| Details ||

{23} إِلَّا مَن تَوَلَّىٰ وَكَفَرَ

हाँ जिसने मुँह फेर लिया

|| Details ||

{24} فَيُعَذِّبُهُ ٱللَّهُ ٱلْعَذَابَ ٱلْأَكْبَرَ

और न माना तो ख़ुदा उसको बहुत बड़े अज़ाब की सज़ा देगा

|| Details ||

{25} إِنَّ إِلَيْنَآ إِيَابَهُمْ

बेशक उनको हमारी तरफ़ लौट कर आना है

|| Details ||

{26} ثُمَّ إِنَّ عَلَيْنَا حِسَابَهُم

फिर उनका हिसाब हमारे ज़िम्मे है

|| Details ||